Jaadugar Song Lyrics in Hindi
Artist :- Paradox
जादूगर
ऐसा जादू कर
मुझे करले वश में
मुझ पे तू काबू कर
जादूगर
ऐसा जादू कर
मुझे करले वश में
मुझ पे तू काबू कर
तेरे सिवा हो जाता हैं सब छू मंतर
मैं संवर जाउंगा तू मुझे छू अगर
बिखर ही जाऊंगा
तुझ में रम जाऊं मैं झूम-झूम कर
तुझे पता मेरा दिल हैं मेहफ़ूज़ घर
मैं कहना जो चाहूं महसूस कर
मैं तो चाहता हूँ मेरा मिसयूज कर
कह दे कुछ यूं न तू कंफ्यूज कर
यह कैसा पागल करती तू
तुझे देख के बेक़ाबू फिरता हूँ
बेबी तुझको नहीं परवाह पीछे तेरे मरता
बस यूं ही लिखता रहता हूँ
जादूगर
ऐसा जादू कर
मुझे करले वश में
मुझ पे तू काबू कर
जादूगर
ऐसा जादू कर
मुझे करले वश में
मुझ पे तू काबू कर
तू जादू करे ऐसा छू दे तो कबूतर उड़ जाते हैं
संग इस बेवक़ूफ़ की रदम के मन्न में मुस्कुराते
36-गन ग्रह राशि लाइफ इस गुड तेरे साथ
कर पलकें बंद खुदको ऐसा फ्यूचर बतलाते
की गाडी ज़िन्दगी की मेरी तेरे साथ चलना चाहती
माँ से पहला प्यार उसके बाद तू ही आती
जो चीज़ें तुझे खाती मुझे हु-बहू सताती
लकीरें हाथों की तेरी मेरे खिलाफ भड़काती
होती नहीं बीटी तेरे साथ होती जीटी ए
रहूँ सेन एंड रियाज़ करून मैं प्रिये
मैं न हेलो लेडीज वाला लड़का और
जो खुले किताब-इ-इश्क़ हर पन्ने पे तू रहे
कागज़ी अक्षरो पे अक्सर ही
दिल तस्करी करे और बस तेरी
मस्करी बातों से दिल लगी
तेरी तिश्नगी आँखों को मेरी
मेरी
तेरी तिश्नगी आँखों को मेरी
मेरी
तेरी तिश्नगी आँखों को
जादूगर
ऐसा जादू कर
मुझे करले वश में
मुझ पे तू काबू कर
जादूगर
ऐसा जादू कर
मुझे करले वश में
मुझ पे तू काबू कर
Comments
Post a Comment